राजस्थान में अगले वर्ष से हो सकती है शराबबंदी। सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई। निरोगी राजस्थान योजना पर अमल।
=======================================
राजस्थान में अप्रेल 2020 से पूर्ण शराबबंदी हो सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्रदेश के आबकारी आयुक्त बी सी मलिक के नेतृत्व में 11 दिसंबर से बिहार का दौरा करेगी। बिहार में हुई पूर्ण शराबबंदी का अध्ययन कर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी। राजस्थान में बिहार की तर्ज पर ही पूर्ण शराबबंदी का प्रयास किया जा रहा है। पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर है। गहलोत स्वयं को महात्मा गांधी का अनुयायी मानते हैं। चूंकि महात्मा गांधी शराब के सख्त खिलाफ थे इसलिए गहलोत भी अपने कार्यकाल में शराबबंदी करना चाहते हें। अपने तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर गहलोत राजस्थान निरोगी योजना की घोषणा कर रहे हैं। राजस्थान तभी निरोगी बनेगा जब शराबबंदी होगी। गहलोत का भी मानना है कि शराब के सेवन से स्वास्थ्य खराब होता है यानि निरोगी राजस्थान योजना की क्रियान्वित करनी है तो शराबबंदी भी करनी पड़ेगी। शराबबंदी के बिना राजस्थान को निरोगी नहीं बनाया जा सकता है।
राजस्थान में अगले वर्ष से हो सकती है शराबबंदी। सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई। निरोगी राजस्थान योजना पर अमल।