निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजस्थान सरकार की संकल्प के अनुसार संपूर्ण राजस्थान एक परिवार की तरह है और इस परिवार की संकल्पना को मूर्त रूप में लाने हेतु जिला प्रशासन अजमेर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर की ओर से राजकीय महाविद्यालय अजमेर में निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित निरोगी परिवार कार्यशाला मैं चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न विषयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया।


जिसमें जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई, अजमेर जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई, जिला फ्लोरोसिस कंट्रोल, पीसीपीएनडीटी सेल द्वारा युवाओं को जागृत करने हेतु आकर्षक प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किया गया।


कार्यक्रम में समस्त व्यवस्थाओं एवं  प्रचार-प्रसार सामग्री प्रदर्शन हेतु रवि विलियम,  जिला कार्यक्रम सहायक  निधि शर्मा, जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर, जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई जितेंद्र हरचंदानी जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट, सुरेश वर्मा  आईसीटीसी परामर्शदाता, जयकरण साहू ,कार्यक्रम प्रबंधक स्कोप संस्थान किशनगढ़ सुनील दत्त जोशी, कार्यक्रम प्रबंधक राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर भारत भूषण, कार्यक्रम प्रबंधक सारांश संस्थान, अजमेर अनिल जीथलिया ने अपना सहयोग दिया।


डॉ मनीष कुमार जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर द्वारा बताया गया कि अब तक की किए गए समस्त कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु रवि विलियम जिला कार्यक्रम सहायक, जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई तथा जितेंद्र हरचंदानी, जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट तथा अनिल जेठलिया को सम्मानित किया गया।


संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी उप खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीनगर को दी गई थी।