शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की व कई ज्वलंत मसलों पर बातचीत की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी सीएए को लेकर डरने की जरुरत नहीं हैl उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से सीएए और एनआरसी को लेकर भी बातचीत की हैl उन्होंने आगे कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हमारा मत पहले से स्पष्ट हैl इससे पहले दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई हैl इस मौके पर उद्धव ठाकरे के मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहेl